Indian Coast Guard Recruitment 2025 :- इंडियन कोस्ट गार्ड यानि भारतीय तटरक्षक के द्वारा नाविक जीडी और डीबी, यांत्रिक के 630 पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो क्या मौका अच्छा है। कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (CGEPT) 01/2026 & 02/2026 Batch के लिए इस भर्ती को जारी किया गया है। 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे और इसका फॉर्म केवल पुरुष उम्मीदवार ही भर सकते हैं। Indian Coast Guard Recruitment 2025
कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस का ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 25 जून 2025 है इससे पहले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म को भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से चेक करें उसके बाद ही इसका फॉर्म भरे।Indian Coast Guard Recruitment 2025
Indian Coast Guard Recruitment 2025 Overview :-
जॉइन इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा इस भर्ती का आयोजन किया जाता है। इस भर्ती का परीक्षा नाम कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट CGEPT है। बैच नाम 01/2026 और 02/2026 है। आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन इसके लिए पूरे भारत से अनमैरिड पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इसका आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancostguard.cdac.in है। इसी वेबसाइट से जाकर आप अपना फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 25 जून 2025 है इससे पहले आपको अपना फॉर्म भर लेना होगा। Indian Coast Guard Recruitment 2025

ICG Navik & Yantrik Application Fees :-
इंडियन कोस्ट गार्ड में जारी हुई नई भर्ती नाविक और यांत्रिक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं। फॉर्म भरने के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से ₹300 का चार्ज मांगा जा रहा है। अगर आप एससी एसटी कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको फॉर्म भरने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। इसका पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से करना है जैसे ही आप फार्म भरेंगे लास्ट में सबमिट करने जाएंगे तो आपसे पेमेंट के लिए पूछा जाएगा।
ICG जरूरी तिथियां यहां देखें :-
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का तिथि – 11 जून 2025
- ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि – 25 जून 2025
- ऑनलाइन पेमेंट करने का अंतिम तिथि – 25 जून 2025
- कंप्यूटर बेस्ट ऑनलाइन परीक्षा तिथि – सितंबर 2025
इंडियन कोस्ट गार्ड पदों की संख्या देखे :-
Indian Coast Guard Recruitment 2025 – इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक वैकेंसी की जानकारी नीचे दी गई है। कौन से पोस्ट के लिए कितने रिक्तियां है यहां से आप चेक कर सकते हैं।
CGEPT 01/2026 Vacancy –
| Post | Total |
|---|---|
| Navik(General Duty) | 260 |
| Yantrik (Mechanical) | 30 |
| Yantrik (Electrical) | 11 |
| Yantrik (Electronics) | 19 |
CGEPT 02/2026 Vacancy –
| Post | Total |
|---|---|
| Navik(General Duty) | 260 |
| Navik (Domestic Branch) | 50 |
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक के लिए पात्रता यहां देखें :-
नाविक जनरल ड्यूटी (GD) – के लिए योग्यता 10+2 यानी इंटरमीडिएट परीक्षा फिजिक्स और मैथ के साथ पास होना चाहिए। और नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच (DB)- के लिए योग्यता 10वीं पास मांगा गया है किसी भी कोर्ट से दसवां पास होना चाहिए, और यांत्रिक के लिए दसवां के साथ-साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा विभिन्न क्षेत्रों में होना चाहिए जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। अगर आप यह योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
उम्र सीमा के बारे में बताएं तो नाविक जीडी के लिए आपका उम्र 1 अगस्त 2004 से लेकर 1 अगस्त 2008 के बीच होना चाहिए।, अगर आप नवी के डॉमेस्टिक ब्रांच (डीबी) आवेदन करने जा रहे हैं तो आपका उम्र 1 अगस्त 2004 से 1 अगस्त 2008 के बीच होना चाहिए।
और यांत्रिक के लिए उम्र सीमा 1 मार्च 2004 से 1 मार्च 2008 के बीच मांगा गया है अगर आप इस उम्र सीमा के बीच में आते हैं तो आप इसके लिए एलिजिबल है अप्लाई कर लेंगे और उम्र में छूट सरकारी नियम के अनुसार से दी जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड सिलेक्शन प्रोसेस –
इस भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाएंगे इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को स्टेज 2 के लिए बुलाया जाएगा जिसमें फिजिकल कराया जाएगा फिजिकल फिटनेस टेस्ट क्लियर करने के बाद आगे आपको बुलाया जाएगा। फिजिकल के लिए नॉरमल हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए और रनिंग 1.6 किलोमीटर 7 मिनट में करना है, पुश अप 10 और Squat UP 20 करना होगा। तभी आप इसके फिजिकल में पास कर पाएंगे।
इंडियन कोस्ट गार्ड ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें :-
- सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड के इनरोल पर्सनल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Join ICG ad Enrolled Personal (CGEPT) क्योंकि कल पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- यहां पर दिए गए Enrolled Personal CGEPT 01/2026 & 02/2025 पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इस पेज पर दिए गए क्रिएट अकाउंट वाले भी कॉल पर क्लिक करना होगा।
- आगे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक घर के सबमिट कर देना होगा।
- उसके बाद आगे एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा उसको ध्यानपूर्वक घर लेना होगा।
- अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें जनरल ओबीसी वाले ₹300 का पेमेंट करें।
- लास्ट में एप्लीकेशन फ्रॉम सबमिट करके प्रिंट कर ले।
Important Links :-
FAQ Indian Coast Guard Recruitment 2025 :-
Indian Coast Guard Recruitment 2025 How to Apply
सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड के इनरोल पर्सनल वेबसाइट पर जाना होगा।
Indian Coast Guard Recruitment 2025 Apply Last Date
25.06.2025
Indian Coast Guard Vacancy 2025
630 Posts



